सुशांत Live: कुछ देर में NCB करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोर्ट में शोविक-मिरांडा पर सुनवाई जारी
सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं.
शोविक के वकील ने किया NCB रिमांड का विरोध
शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एनसीबी रिमांड का विरोध किया है. वहीं एनसीबी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाली है.
DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं सीबीआई अधिकारी
सीबीआई अधिकारी नूपुर प्रसाद DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. वहीं सीबीआई ने स्मिता पारिख से पूछताछ की. सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की जा रही है.
मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी
सीबीआई और एनसीबी सुशांत केस में जुटी हैं. एक तरफ सिद्धार्थ पिठानी मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ किला कोर्ट में शोविक और मिरांडा की रिमांड पर सुनवाई जारी है.
शोविक की तरफ से सतीश मानशिंदे दे रहे दलील
किला कोर्ट में शोविक और मिरांडा पर सुनवाई जारी है. सतीश मानशिंदे शोविक की तरफ से दलील रख रहे हैं. शोविक जैसे ही कोर्ट में ले जाए गए, तो उन्होंने कैप लगा रखी थी, कैप उतारते ही वो लगातार छत की ओर देख रहे थे. वहीं कैजान मजिस्ट्रेट के सामने खड़े हैं और उनके पीछे सैमुअल खड़े हैं.