तेलंगाना के वित्त मंत्री कोरोना पॉजिटिव, देश में रिकॉर्ड 86 हजार 432 नए केस

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 3107223 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना (Covid-19) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
आगरा में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि
Posted by :- Sana Zaidi
आगरा में एक दिन में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हर रोज जांच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. आगरा में अब तक 1,27,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अब तक 2,531 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
देश में 20 सितंबर तक होंगे 55 लाख कोरोना संक्रमित
Posted by :- Bikesh Tiwari
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि 30 सितंबर तक 55 लाख कोरोना संक्रमितों की भविष्यवाणी की थी. 20 सितंबर तक ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख पहुंच जाएगी. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए कि पीएम मोदी मोदी ने कहा था कि 21 दिन में कोरोना को हरा देंगे. जब अन्य देश लॉकडाउन की रणनीति में सफल हुए हैं, भारत असफल क्यों रहा?ड
तेलंगाना के वित्त मंत्री कोरोना पॉजिटिव
Posted by :- Bikesh Tiwari
तेलंगाना के वित्त मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1.44 लाख
Posted by :- Sana Zaidi
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1,978 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,134 हो गई है. बिहार में अब तक 1,26,411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 741 लोगों की जान जा चुकी है.