दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, सीएम केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, मामला कंट्रोल में है

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की. कुछ कहते हैं कि यह सेकंड वेव है. वहीं कुछ कहते हैं कि नहीं है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ी है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की. कुछ कहते हैं कि यह सेकंड वेव है. वहीं कुछ कहते हैं कि नहीं है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले 4 से 5 महीने में जब से कोरोना संकट आया है तब से समय-समय पर आपके सामने आकर सारी स्थिति बताता हूं. जून में हमने ही कहा था कि स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन आज में आपको बता रहा हूं कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए. कल (शनिवार) कोरोना के 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुनिया के हिसाब से यह बहुत कम है. शुक्रवार को 2737 मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में मृत्युदर कम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जून के महीने के हिसाब से देखें तो 27 जून को 2900 मामले सामने आए थे और उस दिन 66 मौतें हुई थीं. लेकिन आज उतने ही मामलों के सामने आने पर 10 से 20 मौत हो रही हैं. दिल्ली में इस समय अगर 100 लोग बीमार हो रहे हैं तो केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है, यह राष्ट्रीय औसत से कम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक एक अस्पताल का ऑडिट किया और देखा कि अगर अस्पतालों में मौत हो रही है तो क्यों हो रही है और कमियों को ठीक किया. सभी अस्पताल जिन्होंने सहयोग किया उनको शुक्रिया. आज इसी वजह से मौत कम हो रही है. लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन ठीक भी हो रहे हैं. दिल्ली में 87 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.

टेस्टिंग बढ़े तो मामले बढ़े

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सवाल है कि दिल्ली के अंदर मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसका सीधा सा जवाब यह है कि हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. अभी तक पिछले दिनों हम 18 से 20,000 टेस्ट कर रहे थे, लेकिन अब करीब 40,000 टेस्ट कर रहे हैं. इसे आप कोरोना पर हमले के तौर पर देख सकते हैं. अगर आज मैं टेस्ट कम कर दूं तो मामले भी कम हो जाएंगे.